राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25/01/2025 YOUNG VOTER FESTIVAL चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं युवा वोटर को मतदाता शपथ दिलाई गई । इसके साथ ही स्वीप समन्वयक डॉ. नीरज कुमार द्वारा सभी यंग वोटर्स को वोट बनवाने एवं सुचिता पूर्ण ईमानदारी से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के उप्राचार्य प्रोफेसर फतेह बहादुर सिंह यादव सहित चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अरविंद यादव एवं विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका रही । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार