राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है इन्हीं प्रेरणादायक बातों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर चंद्रशेखर शेखर यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रिय मतदाता दिवस पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया और राष्ट्रीय मतदाता शपथ ग्रहण भी। कार्यक्रम की शुरुआत सभी स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं को महानगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा शपथ ग्रहण से की गई और इसके पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,श्याम,भव्या,हिमांशु,कृष्णा,आदित्य, कौस्तुभ,आभा,श्वेता,हलीमा, वैष्णवी,पल्लवी,स्तुति,निहारिका,मोसेस,आशीष,अभिजीत, नारायण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।