तंबाकू निषेध ही बेहतर समाज की कल्पना को वास्तविक स्वरुप दे सकता है।।।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 21 फ़रवरी 2025 को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और कला के माध्यम से सभी तक अपने संदेश सभी तक पहुंचाया।।।।। इस कला प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं डॉ कुमुद बाला, डॉ सुनील यादव एवं छात्र छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,प्रज्ञा, शताक्षी, मीनाक्षी,निहारिका,स्तुति, श्रेया, सोमेश,हिमांशी,नारायण,कशिश,वैष्णवी, आकांक्षा, हिमांशु, कृष्ण,वरुण,तान्या,जैद,अभिजीत,हिमांशु,सिमरन,मधु,
हलीमा,श्वेता,आभा , ऋषि, विकास, श्याम, पल्लवी,अर्जुन,शिवांगी, वर्तिका, अलीशा,आदिहा, मोसेस, सूर्य,अशफिया, आकर्ष,आयुष, अंकित, श्रेयांश आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।