राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम
जीवन में किसी भी चीज़ से डरना नहीं चाहिए, उसे बस समझना चाहिए। अब समय है और अधिक समझने का, ताकि हम कम डरें।" , इन्हीं प्रेरणादायक बातों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 03 फ़रवरी 2025 को कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के साथ राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर रजत जी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ शेख जी एवं उनकी टीम के साथ राष्ट्रीय क्षय रोग की शपथ ली जिसमे सभी ने सभी को जागरुक करने का प्राण लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, प्रज्ञा, आकांक्षा,श्याम,पल्लवी,मोसेस,सूर्य,कृष्ण,निहारिका,स्तुति,आकर्ष,नारायण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।