राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 का चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में हुआ शुभारंभ
*राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 का चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा (संबद्ध - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर)में हुआ भव्य शुभारंभ*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । इस शिविर में 11 राज्यों के 200 छात्र छात्रा और 10 दलानायक कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभाग कर रहे है । यह शिविर दिनांक 11 से 17 मार्च 2024 तक महाविद्यालय परिसर में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाग एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना के आधार पर विभिन्न सांस्कृतिक , एकेडमिक , खेलकूद और योग गतिविधियों में प्रतिभाग करेंगे ।
उद्घाटन समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक इटावा के चेयरमैन श्री आदित्य यादव और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय इटावा के प्रति कुलपति प्रो. रमाकांत यादव , शिविर निदेशक श्री ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस लखनऊ, लाइन सफारी इटावा के उप निदेशक डॉ विनय सिंह , प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो अरविंद कुमार और एनआईसी कैंप समन्वयक डॉ नीरज कुमार द्वारा किया गया । एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ ही सत्र प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में सभी अतिथियों का स्वागत तिलक और आरती के साथ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आदित्य यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को भारत की विविधता और संस्कृति को जानने के अवसर देते है । जिससे युवा एक स्थान पर ही पूरे भारत को जान सकता है । मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो रमाकांत यादव जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम के अवसर को पूरी क्षमता से सीखने के अवसर के रूप में लेने हेतु प्रतिभागियों का आवाहन किया । विशिष्ट अतिथि डॉ विनय सिंह जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए लाइन सफारी इटावा के भ्रमण का आमंत्रण दिया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सभी युवाओं को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह अवसर निश्चित ही युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनेगा ।
शिविर समन्वयक डॉ नीरज कुमार द्वारा सभी अतिथियों , कार्यक्रम अधिकारी और प्रतिभागियों का स्वागत और सम्मान किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो सरोज यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी , विशेषाधिकारी एवम राज्य संपर्क अधिकारी प्रो मंजू सिंह जी , कुलसचिव डॉ अनिल यादव जी , कार्यक्रम समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा जी सहित सभी अधिकारियों और ज्ञात अज्ञात सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार द्वारा किया गया। तदुप्रांत राष्ट्रगान के साथ सत्र समाप्त हो गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.