राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में की गई साड़ी बैंक की स्थापना
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में की गई साड़ी बैंक की स्थापना आज दिनांक 18 सितंबर 2024 राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार “साड़ी बैंक की स्थापना” का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रीतू सिंह के द्वारा फ़ीता काटकर बैंक का शुभारंभ किया गया। छात्राओं को बैंक की स्थापना के उद्देश्य के विषय में बताते हुए महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा मिश्रा ने कहा कि "एक बहन का दूसरी बहन के लिए उपहार" के उद्देश्य को लेकर इस साड़ी बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें बिना किसी जाति या आयु के भेदभाव के कोई भी महिला अपने पारिवारिक कार्यक्रम, पार्टी अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए अपना आधार कार्ड / परिचय पत्र देकर साड़ी निशुल्क ले सकती हैं। जिसे 15 दिन के अंदर उचित रख-रखाव के साथ वापस करना होगा। महाविद्यालय द्वारा गोद ली गयी काशीराम बस्ती में रहने वाली महिलाओं को भी महाविद्यालय में बनाए गए साड़ी बैंक के बारे में सूचना दी गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। ताकि वह भी आवश्यकता होने पर साड़ी प्राप्त सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्राध्यापिकाओं एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स विशेष रूप से नेहा, साक्षी, नैना,सीता, मानसी, सोनाक्षी आदि का विशेष योगदान रहा।