राजकीय महिला  महाविद्यालय बांगर कन्नौज में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
आज दिनाँक 29/08/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में मेजर ध्यानचंद की 119 वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीतू सिंह ने की । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं सरस्वती वंदना द्वारा हुई। इसी क्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा प्राचार्या महोदया एवं अन्य प्राध्यापकों का पुष्प भेंटकर एवं रोली लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को मेजर ध्यानचंद की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसी श्रृंखला में डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें शिवांगी, नंदिनी, अनुष्का, नेहा, साक्षी, देवांगी आदि अन्य छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात क्रीड़ा प्रभारी श्री पी यादव ने छात्राओं को खेल के क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा निखारने के लिए उत्साहित किया एवं खेल के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या महोदया द्वारा छात्राओं को खेल स्पोर्ट्स स्पिरिट को आत्मसात करना, प्रतिदिन की दिनचर्या मे खेल कूद को शामिल करना और खेलकूद, व्यायाम, ध्यान, योग आदि शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहन हेतु संकल्प दिलाया गया। इसी के साथ प्राचार्य मैडम ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित, प्रोत्साहित एवं आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम का आयोजन, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा मिश्रा द्वारा किया गया उन्होंने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने पर जोर देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद, हॉकी के जादूगर खेल के क्षेत्र में महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए जो कि खिलाड़ियों के लिए एक महान आदर्श है। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कैरम प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ जिसमें बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा तनीषा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान नंदनी दुबे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा, तृतीय स्थान बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा देवांगी पाल एवं सांत्वना स्थान बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नैंसी ने प्राप्त किया। इसके बाद आउटडोर गेम में रस्सी कूद का आयोजन किया गया जिसमें बी ए प्रथम वर्ष से छात्रा कशिश विजेता हुई, बी ए तृतीय वर्ष से छात्रा शिवांगी विजेता हुई एवं बीए द्वितीय वर्ष से छात्रा राधा देवी ने विजेता स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्रीशैलेंद्र कुमार, अन्य छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।