*10वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस* के उपलक्ष में आज दिनांक 21.06.2024 को लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज फर्रुखाबाद के एन०एस०एस ० इकाई द्वारा योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चयनित ग्राम सेवराई बैरियर में किया गया। योगोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा , श्री अभिषेक चतुर्वेदी , संजीव शुक्ला , विवेक अवस्थी, मयंक, ग्राम प्रधान बृजरानी तथा अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति रहीं । योग शिविर में कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा तथा संजीव शुक्ला के द्वारा स्वयंसेवकों को विभिन्न योगाभ्यास कराए गए तथा योग के लाभों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि योग वास्तव में एक वैज्ञानिक जीवन शैली है जिसका हमारे जीवन के प्रत्येक पक्ष पर गहराई से प्रभाव पड़ता है। योग एक सुव्यवस्थित वैज्ञानिक जीवन शैली के रूप में प्रमाणित हो चुका है। व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, रोगों के उपचार हेतु, अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने, तनाव प्रबंधन, मनोदैहिक रोगों के उपचार में योग पद्धति को अपनाते हुए देखे जा रहे हैं। योग वर्तमान जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। वास्तव में योग का अनेक क्षेत्रों में विशेष महत्व है
आध्यात्मिक उन्नति या शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की आवश्यकता व महत्व को आज पूरी दुनिया समझ गई है ।योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की ओर एक अद्वितीय काम है। योग हमारे शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है आज भारतवर्ष अपनी संस्कृति को संजोकर कर पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। आज विश्व के अनेकों देश हमारे योग संस्कृति की महत्ता को स्वीकार कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं। इसी उद्देश्य के साथ योग शिविर के उपरांत सभी ने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की शपथ ली।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.