युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम , पी.पी.एन.(एन.एस.एस. ईकाई) सप्त दिवसीय विशेष शिविर (24/2/24)
दिनांक 24/2/2024 पीपीएन महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों को संबोधित करने के लिए लखनऊ के आई०ई०यू०डी०पी श्री शैवाल भटनागर जी ने कौशल विकास के द्वारा युवा सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक आप अपना लक्ष्य नहीं निर्धारित करेंगे तब तक सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती | लक्ष्य विहीन प्रयास ऐसा ही है जैसे फुटबॉल में बिना गोल पोस्ट के खेलना | कार्यक्रम में दूसरे वक्ता डिप्टी कमिश्नर डी०आई०ई०पी०सी श्री एसपी यादव जी ने उद्यमशीलता द्वारा युवा सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार उद्योग को अपनाकर "हम नौकरी देने वाले बने ना की नौकरी करने वाले" | इस हेतु उन्होंने तमाम वित्तीय योजनाओं जैसे 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' एवं 'मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना' आदि से छात्रों को अवगत कराया |