यातायात नियम, प्रतीक,सरकारी योजनाएं व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (दिनांक 15.02.2024)
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर दिनांक 15/2/2024 एक दिवसीय शिविर स्थल- नया पुरवा बस्ती किदवई नगर कानपुर आज नया पूर्व बस्ती में एक दिवसी शिविर का प्रारंभ हुआ जो की बस्ती में स्थित फुलेश्वर बाबा मंदिर के दर्शन से प्रारंभ हुआ जिसमें पहले शिविर के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में बताया गया फिर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मिश्रा के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने बस्ती के लोगों को यातायात के नियम बताएं तथा उन नियमों पर चलकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की बात बताइ तथा द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की तथा इसके पश्चात बस्ती में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रोफेसर आशीष कुमार जी ने दी जो बच्चे बस्ती में स्कूल नहीं जाते हैं उनसे उनके माता-पिता से उन्हें न भेजने का कारण और शिक्षा की उपयोगिता के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि वह अपने बच्चों को कैसे स्कूल भेजें और उन्हें उनके लाभ के बारे में भी बताया I
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.