मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली अमृत कलश यात्रा
आज दिनांक 13/10/2023 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर कन्नौज मे "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा, पंच प्रण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश प्रेम की भावना जागृत करने तथा देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस अधिकारी ने कलश में अक्षत और मिट्टी डाल कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने कलश में अपने अपने घर से लाई हुई मिट्टी एवं अक्षत डाले। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी ने छात्र-छात्राओं को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलवाई। और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ हरिओम प्रजापति ने छात्र- छात्राओं को देशसेवा एवं समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। यात्रा के दौरान छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया। यात्रा में विद्यार्थी "भारत माता की जय" "वंदेमातरम" एवं "मेरी माटी मेरा देश" जैसे नारे लगाते रहे। अंत मे "अमृत कलश" खंड विकास अधिकारी को प्रदान किया। इस मौके पर प्रोफे. सुरेंद्र कुमार, मोरपाल सिंह, दिलावर सिंह, सचिन यादव, मोहिनी शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।