मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत निकली कलश यात्रा
दिनांक 05/10/23 को राष्ट्रीय सेवा योजना, सूर्य शक्ति इकाई के स्वयंसेवकों ने प्रमुख स्वयंसेवी लक्ष्मी रावत , शिवांगी एवं 8 अन्य स्वयंसेवियों के साथ संगम शिशु मंदिर इंटर कॉलेज उन्नाव में जा कर प्रधानाचार्य श्री निशांत शुक्ला जी,अन्य शिक्षक (15) एवं लगभग स्कूल के 80 छात्र /छात्राओं को शपथ विकसित भारत के पांच प्रण ग्रहण कराई,एवं कलश में मिट्टी एकत्र की। प्रधानाचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व के विषय में विस्तार से बताया ।सभी बच्चों ने जोरदार स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाए स्वयंसेवी शिवांगी ने सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई। कल दिनांक 4/10/23 को लक्ष्मी रावत ने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी से मिलकर आज कलश यात्रा निकलने का निवेदन किया था जिसे प्रधानाचार्य जी ने सहर्ष ही स्वीकार किया। स्वयंसेवियों ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने घरों से मिट्टी लेकर आने का निवेदन भी किया था।