“मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के अंतर्गत “अमृत कलश यात्रा” एवं “पंच प्रण की शपथ” 12/10/2023
दिनांक 12/10/2023 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के अंतर्गत *अमृत कलश* यात्रा का आयोजन किया गया। स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं को *पंच प्रण की शपथ* भी दिलायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी के नेतृत्व में अपने- अपने घरों से लाए गए मुट्ठी भर चावल को अमृत कलश में एकत्रित किया जिसके पश्चात अमृत कलश के साथ परिसर में कलश यात्रा सम्पन्न हुई। छात्राओं और स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ “भारत माता की जय” एवं “मेरी माटी- मेरा देश” के नारे लगाते हुए कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों का कर्तव्य- इन पाँच उद्देश्यों को फलीभूत करने का सभी ने संकल्प लिया। छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता एवं एकजुटता का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की सदस्य डॉ. शोभा मिश्रा एवं सुश्री निक्की वेदी का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी द्वारा किया गया। 50 से अधिक स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।