”मेरी माटी, मेरा देश“ अभियान
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग रा0से0यो0 क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ व एन0एस0एस0 प्रभाग नई दिल्ली के पत्रानुसार ’’मेरी माटी मेरा देश अभियान’’ इन्दिरा गाॅधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांगरमऊ, उन्नाव में प्रारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के घर के प्रांगण से एक मुट्ठी मिट्टी व एक मुट्ठी चावल मंगाये गये। सर्वप्रथम महाविद्यालय के मुखिया प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय द्वारा पंच प्रण की शपथ समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को दिलायी गई। रा0से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की मिट्टी के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज भारत के प्रत्येक गाॅंव, शहर की मिट्टी व चावल एकत्र किये जा रहे है। जिसे जिला स्तर पर ससम्मान पहुंचाया जायेगा। इसके उपरान्त प्राचार्य समस्त प्राध्यापक श्रीमती सविता (अर्थशास्त्र) सविता राजन (समाजशास्त्र), डाॅ0 किरन (संस्कृत), डाॅ0 अभय राजपूत (गणित), सुश्री शैलजा त्रिपाठी (वनस्पति विज्ञान), डाॅ0 सुमन देवी (वाणिज्य), डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता (जंतु विज्ञान) एवं कर्मचारियों में श्री प्रेम कुमार गौतम, श्री विनोद चन्द्र मौर्य, श्री संदीप कुमार अवस्थी, श्री बलराम सिंह, श्री बसन्त लाल मौर्य, श्री कन्हैया लाल, श्री जितेन्द्र कुमार व छात्र-छात्राएं शिवम, करन, निखिल, अरशद, सरोज, काजल, उमा, सिमरन, निशा, कविता, नन्दिनी द्वारा एक कलश में मिट्टी व एक कलश में चावलों का संग्रह किया गया।