” मेरी माटी मेरा देश”
कार्यक्रम के अन्तर्गत पीपीएन पीजी कॉलेज परिसर में पंच प्राण प्रतिज्ञा कराकर बच्चों को भविष्य में देश की निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और साथ ही साथ एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमे लोगो से कलश में मिटटी और अन्न डलवाकर उन्हे हमारी मिटटी के महत्व को बताया और उसके बाद हमने अपने कॉलेज परिसर में 75 पौधो को लगाकर जिसम (कुछ औषधि पौधे - आवला, तुलसी, ऐलोवेरा, आदि। कुछ फूल वाले - कनेर, चमेली, गेंदा, आदि। कुछ मसाले वाले - करीपत्ता, अजवाइन, हींग, आदि।) देश को हरा भरा बनाने के लिए और एक कदम बढ़ाया। जिसमे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह, एन एस एस वे कार्यकम अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. धनंजय सिंह और कॉलेज परिसर के सभी शिक्षकगण ने भी अपना योगदान दिया साथ ही साथ एन एस एस के सभी वालंटियर्स उपस्थित रहे । प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह जी ने मेरी माटी मेरा देश पर बच्च को संबोधित कर इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। डॉ. कृष्णकुमार यादव ने भी इस पर प्रकाश डालकर बच्चों को संबोधित किया ।