*राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर*
द्वितीय दिवस -14/03/2024
*"प्रातः कालीन सत्र"*
शिविर के द्वितीय दिवस में प्रवेश होने पर सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयंसेवकों द्वारा एन•एस •एस का संकल्प गीत गाकर एवं स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई करके दिन की शुरुआत की गईं।
*'परियोजना कार्यक्रम*
*मेरा पहला वोट देश के लिए*
ब्रह्मानंद कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई) के विशेष शिविर का द्वितीय दिवस 14.03.2024 को "मेरा पहला वोट पहला देश के लिए" विषय पर स्वयंसेवकों द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए चार्ट पेपर पर स्लोगन एवम् तख्तियां तैयार की गई ।तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने गोद ली हुई बस्ती' फाई साहब का हाता' में जाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं युवा पीढ़ी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस रैली में बस्ती के वे युवा जो अपने वोट का पहली बार प्रयोग करने वाले है , उन्हें चिन्हित कर मतदान के महत्व से अवगत कराया तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में सभी एन•एस•एस स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार जी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण (सीता अशोक का पौधा)किया गया ,जिसमे कॉलेज के प्रोफेसर एस एस भदौरिया सर, डॉ. मधु सहगल मैम एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार जी उपस्थित रहे।
*"सांस्कृतिक कार्यक्रम"*
सभी स्वयंसेवक द्वारा NSS के लक्ष्य गीत, संकल्प गीत, देशभक्ति गीत, अंताक्षरी एवम् भजन आदि के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
*" सांयकाल सत्र"*।
सायंकालीन बेला में एनएसएस स्वयंसेवकों को आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, तत्पश्चात जनमानस को मतदान देने को जागरूक करने के लिए एन•एस•एस स्वयंसेवकों विष्णु श्रीवास्तव, दीपक गौतम आदि द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई
ब्रह्मानंद कालेज, कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.