मिशन शक्ति 5.0, पी.पी.एन ( एन.एस.एस. इकाई) (10/11/25)
*पोस्टर प्रतियोगिता ( 10/11/25)* आयोजक संस्था: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,पी.पी.एन महाविद्यालय,कानपुर विषय: “महिला: समाज की रीढ़” अवसर: मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजन तिथि: 10 नवंबर,2025 पं. पृथीनाथ कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत “महिला: समाज की रीढ़” विषय पर एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में महिलाओं के प्रति सम्मान, जागरूकता तथा समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। कार्यक्रम मिशन शक्ति की संयोजक प्रो. अनीता राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुँवर महेंद्र प्रताप भी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्साह से भाग लिया और अपने पोस्टरों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में महिलाओं के योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आस्था सिंह , द्वितीय अनिकेत वर्मा एवं तृतीय मानसी गुप्ता रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो.अनीता राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “महिलाएँ वास्तव में समाज की रीढ़ हैं। उनके बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है।” उन्हों ने प्रतिभागियों को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने संकल्प लिया कि वे महिला सम्मान और समानता के संदेश को समाज में फैलाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।