मिशन शक्ति 5.0,पी.पी.एन ( एन.एस.एस इकाई) (12/10/25)
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर — मिशन शक्ति फेज़-5
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को पी.पी.एन. पी.जी. कॉलेज, कानपुर में मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक कौशलों में सक्षम बनाना था ताकि वे आपात परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकें।
अनुराग गुप्ता, सत्यम कुमार, और दृश्या कटियार ने छात्राओं को आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकें सिखाईं — जैसे सही तरीके से पंच और किक लगाना, किसी के पकड़ने पर स्वयं को छुड़ाना, और भीड़ या हमले की स्थिति में सुरक्षित निकलने की रणनीति अपनाना। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को यह भी बताया गया कि आत्मरक्षा केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक सजगता और आत्मविश्वास का अभ्यास है।
कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ० अनीता राय जी ने किया।
इस अवसर पर डॉ० साक्षी राय, डॉ० सृष्टि कटियार, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी कुँवर महेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.