मिशन शक्ति 5 के तहत महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया पुलिस प्रशासन के सहयोग से
आज दिनांक 23/9/2025 को डी एस एन कॉलेज, उन्नाव में पुलिस विभाग के महिला थाना से SI उमा मैम और उनकी टीम ने आकर छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूक किया। आपने बताया कि विभाग का उद्देश्य जनपद उन्नाव में स्थान-स्थान पर जाकर हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल और व्यापक निरंतर देखभाल, समर्थन और सहायता प्रदान करना। सहायता की आवश्यकता वाली महिलाओं और अपराध तथा हिंसा पीड़ितों के बचाव, संरक्षण और पुनर्वास के लिये गुणवत्ता तंत्र स्थापित करना। विभिन्न स्तरों पर महिलाओं के लिये उपलब्ध विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंँच में सुधार करना। दहेज, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने और लैंगिक समानता आदि को बढ़ावा देने के लिये सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ कानूनी प्रावधानों के बारे में लोगों को जागरूक करना। अपने विभिन्न आवश्यक टोल फ्री नंबर 1090,112,181 आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी एवं मिशन शक्ति की प्रभारी डॉ गीता श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम में बीएड विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ममता चतुर्वेदी, जंतु विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीता यादव, राजनीति विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ शुभा द्विवेदी, डॉ महाजबी खान डॉ तूलिका रानी ने प्रतिभा किया और छात्र ,छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में 80 से अधिक छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया