मिशन शक्ति 5″ के अंतर्गत ” लैंगिक भेदभाव ” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 सितंबर 2025
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, किदवई नगर, कानपुर मेंआज दिनांक 13 सितंबर 2025 को "मिशन शक्ति 5" के अंतर्गत " लैंगिक भेदभाव " विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्याप्त लैंगिक असमानताओं को दूर करना तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना था। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा मिश्रा नेकहा कि लैंगिक समानता किसी भी प्रगतिशील समाज की मूल पहचान है। उन्होंने यह भी बताया कि मिशन शक्ति 5 जैसे अभियानों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग करना अत्यंत आवश्यक है। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने लैंगिक भेदभाव, समान अवसर, नारी सशक्तिकरण, और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने रचनात्मक विचार रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया कि महिला और पुरुष समान हैं और दोनों को समान अवसर मिलने चाहिए। प्रतियोगिता के पश्चात संगोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने लैंगिक भेदभाव के कारणों, प्रभावों और निवारण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने यह भी बताया कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ही इस भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।