मिशन शक्ति 4.0 महिला सुरक्षा शक्ति एवं स्वावलंबन एक दिवसीय सेमिनार
राष्ट्रीय एकता से है हमारा अस्तित्व, इसे बनाए रखना है हमारा दायित्व। इन्हीं प्रेरक विचारों के साथ डी•ए•वी• कॉलेज की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनाक 31 अक्टूबर 2023 को में प्रतिभाग किया जिसमें ऑफलाइन एवम ऑनलाइन माध्यम से मिशन शक्ति 4.0 मिशन को आगे बढ़ाया जिसमें महिलाओं की रक्षा, संरक्षा और सशक्तीकरण के कार्यान्वयन के लिए सेमिनार द्वारा शुरुवात की गई और सभी को समाज के लोगों को नारी के प्रति एक नई दिशा दिखाई।।।। महिला होना अपने आप में एक शक्ति का प्रतीक है और शक्ति को आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ना है और हाथ बढ़ा कर सभी के साथ चलना है,इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए यह एक दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ।।। इस मिशन शक्ति सेमिनार में एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,अनुराधा,आकांक्षा,ऋषि, सौम्या,विकास,ताजिन,प्राची,आयुषी,श्रुति,तन्मय,नशरा, शिफा,श्रेय,रुचि,समीर,मयूरी,आयुष,पल्लवी,श्याम,अर्चिता,आदि एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।।