मिशन शक्ति 4.0 पर जागरूकता पर आधारित रैली व सेमिनार
श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय छिमारा इटावा में दिनांक 20/10/ 2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवकों व अन्य विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली व सेमिनार का आयोजन किया गया l रैली का शुभारंभ तिरुपति बालाजी महाविद्यालय के अध्यक्ष अभिलाख सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया | स्वयंसेवक और सेविकाओं ने जागरूकता रैली में महिलाओं के प्रति हो रहे घरेलू हिंसा व छेड़छाड़ जैसी गंभीर समस्याओं पर खुलकर नारे लगे वह आसपास के ग्राम वासियों को उसे संबंध में जानकारी भी प्रदान की | संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की सहायक अध्यापिका वैशाली शर्मा एवं सुचित्रा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन से प्रारंभ किया | इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की एक सेविका रुचि में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव व अत्याचार पर जिला करते हुए सभी से यह अपील भी की समझ में महिलाओं को उनके अधिकार व सम्मान आवश्यक रूप से दिया करें | इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 70 स्वयंसेवक और सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई वह अपने द्वारा कई प्रकार के स्लोगन व पोस्ट बनाकर लोगों को महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के बारे में अवगत कराया | संगोष्ठी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भुवनेंद्र प्रताप सिंह , प्राध्यापक पुनीत मिश्रा, यादवेंद्र यादव, आनंद प्रकाश, शुभम सिंह चौहान , अमित दुबे,वैशाली शर्मा, सर्वेश यादव ,प्रदीप कुमार ,जय कुमार, मनोज मिश्रा, विकास बाबू आदि उपस्थित रहे साथ ही साथ विशेष सहयोग महाविद्यालय में कार्यरत मदन मोहन ने दिया l संगोष्ठी कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया |