मिशन शक्ति 4 फेज महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम
आज दिनांक 27/10/2023 को डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर में मिशन शक्ति 4 फेस के अंतर्गत एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मिश्रा के नेतृत्व में स्तन कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा. पूनम मदान एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वल करके किया। रीजेन्सी से पधारे सीनियर कन्सल्टेन्ट डा. जितिन यादव ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर क्या है, भारत में कितनी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित हैं, इसके लक्षण क्या होते हैं, ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए किन किन तरीकों का प्रयोग किया जाता है, इसके खतरे को कैसे कम किया जा सकता है, इसका इलाज किस प्रकार होता है तथा इसके इलाज में प्रयोग किए जाने वाले प्राथमिक तरीके क्या हैं, सेंटीनल लिम्फ नोड बायोप्सी शब्द का क्या अर्थ है, लिम्फेटिक मैपिंग के लिए नई तकनीक क्या है आदि के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही वजन रखकर, अल्कोहल की मात्रा कम करके और धूम्रपान छोड़कर इसका खतरा कम किया जा सकता है। इसके साथ ही बचाव के अन्य तरीके बताकर जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में ब्रेस्ट के आकार में बदलाव आ सकता है। ब्रेस्ट के आसपास गांठ पैदा हो सकती है। जिसके बारे में जागरुक रहना चाहिए। खासकर तब जब मानसिक धर्म हो। इसके अलावा ब्रेस्ट का कलर शेष त्वचा की तुलना में लाल, बैंगनी या गहरा हो जाए तो यह चिन्ता का विषय हो सकता है।