*मिशन शक्ति फेस 5* के अंतर्गत *योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत, तो नियमित योगाभ्यास की डालें आदत। ...
इन्हीं प्रेरणादायक बातों के साथ आज दयानंद एंग्लो वैदिक कालेज, कानपुर की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) एवं
*संस्कृत विभाग के योग केंद्र* तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS )के संयुक्त तत्वाधान, मे *मिशन शक्ति फेस 5* के अंतर्गत आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को दिनांक 18. 11. 2024 से 23. 11. 2024 तक) होने वाले *योग प्रशिक्षण कार्यक्रम* के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता *प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव* जी द्वारा की गई। इस अवसर पर IQAC के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पुष्पेंद्र त्रिपाठी जी ,संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार पांडे जी तथा प्रोफेसर अभिषेक कुमार श्रीवास्तव जी अतिथि रुप में उपस्थित रहे। आज के योग प्रशिक्षण में *श्रीमती कमल पारु* जी ने ताड़ासन, कट्टी चक्रासन, वज्रासन, वृक्षासन तथा मंडूकासन का प्रशिक्षण दिया। योग प्रशिक्षण में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस योग कार्यक्रम में डा.प्रमिला त्रिपाठी मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर सहित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चंद्र सौरभ ,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉक्टर गीता, डॉक्टर प्रतिभा त्रिपाठी, डॉक्टर वी. के. दुबे तथा डा. राजन दीक्षित उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षण में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,आभा,प्रज्ञा, श्रेयांश,अभिजीत,हिमांशु,पल्लवी,श्याम,वैष्णवी,शताक्षी,
मिनाक्षी,निहारिका,मधु,मिनाक्षी,कशिश,वैष्णवी,स्तुति आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.