{ मिशन शक्ति फेस-4 }डी.एस.एन.कॉलेज ,उन्नाव सूर्यशक्ति इकाई द्वारा बालिका हेल्थ क्लब के अंतर्गत मित्रदीदी टीम का गठन किया गया
दिनांक-20/10/2023 राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने प्रातः 9:30 बजे सभी स्वयंसेविकाओं की एक बैठक की और सर्व सम्मति से बालिका हेल्थ क्लब के अंतर्गत मित्रदीदी टीम का गठन किया।टीम में 8 स्वयं सेविकाओं का चयन हुआ। टीम प्रमुख शिवांगी को बनाया।आज 12 बजे टीम ने प्रथम दिन से ही अपना कार्य प्रारंभ किया और राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज उन्नाव में जाकर चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर एक अभियान चलाया। टीम ने यह विचार किया कि पहले छात्राओं से वह स्वयं बात करेंगे फिर उनकी समस्याओं के विषय में राजकीय चिकित्सालय में सीएमओ ऑफिस की डॉक्टर अनीता सिंह जो अभी 18 अक्टूबर 2023 को हुई संगोष्ठी में महाविद्यालय आई थी उनसे बात करेगी।पहले छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार करके उनके विश्वास को जीतने का प्रयास किया फिर छात्राओं से गुड टच और बैड टच एवम मासिक धर्म प्रबंधन एवम समस्यायों पर खुलकर बात की। उन्हें टच कर के व्यवहारिक रूप से भी समझाया एवम स्वयं के बचाव के उपाय भी बताएं। राजकीय बालिका बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव की प्रधानाचार्य ने टीम के कार्य की सराहना की। आठ स्वयंसेवियों की टोली ने लगभग 150 छात्राओं से बात की एवम उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए।