मिशन शक्ति फेज-5 – विशाखा गाइडलाइन जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 04.11.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत विशाखा गाइडलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन शक्ति प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार ने विशाखा गाइडलाइन से संबंधित प्रावधानों से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यस्थल पर होने वाले दुर्व्यवहारों एवं शोषण के प्रति सचेत रहने तथा कानूनी सहायता लेने तथा साहस से काम लेने हेतु कहा। गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती अंबरीन फातिमा ने भंवरी देवी केस का उल्लेख करते हुए विशाखा गाइडलाइन के महत्व को समझाया। प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने विशाखा गाइडलाइन को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए इस कानून की आवश्यकता और समय की जरूरत बताते हुए इसे बराबरी का हक दिलाने वाला बताया। इस अवसर पर डॉ. नेहा मिश्रा प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र, श्री प्रेम प्रकाश यादव प्रवक्ता पुस्तकालय, श्रीमती नुपुर उपाध्याय,श्री अजीत, श्रीमती किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।