आज दिनांक 26.10.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति फेज –5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत करियर एवं कौशल विकास कार्यक्रम को मूर्त रूप देते हुए "दीपावली मेला" का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने स्टॉल लगाकर अपने हस्त कौशल का परिचय दिया किया। मेला देखने के लिए छात्राओं के परिवार की बालिकाओं व महिला सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया । मेले में भेलपुरी, चाट भंडार, इत्र वाटिका, बच्चों के खेल, लकी ड्रा, आलू सोया, पानी पूड़ी, मिठाइयों की दुकाने, आदि लगभग 20 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। ग्राहकों की संख्या भी 100 से अधिक रही। प्राध्यापकों ने भी इस मेले का आनंद उठाया। छात्राओं ने जहां एक और अपने कौशल का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर दीपावली से पूर्व अपने जेब खर्च हेतु धन भी अर्जित किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार ने छात्राओं के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इसे कौशल विकास का क्रियान्वित रूप बताया तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नए कदम की पहल के रूप में परिभाषित किया। गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती अंबरीन फातिमा ने इस मेले की थीम तैयार की तथा छात्रों को उत्साह से प्रतिभागी करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता डॉ नेहा मिश्रा ने छात्राओं के स्टॉल लगाने में उनकी मदद की। प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने प्राध्यापकों एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम करियर एवं कौशल विकास की दिशा में अद्भुत प्रयोग है। छात्राओं ने प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह तथा अन्य सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि हमें अवसर मिले तो हम लोग बहुत कुछ करके दिखा सकते हैं। इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश यादव, श्री अजीत, श्रीमती किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.