भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के एवं मिशन शक्ति फेज 5 के संयुक्त तत्वाधान मे प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे दिवाली माय भारत वाली कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा कार्य द्वारा सीखें से किया गया जिसके अंतर्गत विनोद दीक्षित अस्पताल कन्नौज मे छात्राओं द्वारा सेवा कार्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां की गई। छात्राओं ने विनोद दीक्षित अस्पताल में धैर्य, सौम्यता और मरीज की गरिमा और गोपनीयता के प्रति सम्मान दिखाते हुए उत्साह से मरीजों की सेवा एवं सहायता में भागीदारी की। वे मरीजों के साथी बनी, भावनात्मक समर्थन दिया, चलने में सहायता की, उनका एडमिटेड फॉर्म फिल करवाया, स्टोर से दवाइयां ला कर दी, नर्सिंग स्टाफ को रिपोर्ट की आदि साथ ही आसपास उपस्थित सभी को बीमारियों के कारण एवं स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूक भी किया। छात्रा नंदिनी दुबे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा जब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है, तो वह सबसे अधिक असुरक्षित स्थिति में होता है। प्रत्येक हाव-भाव, डिजाइन, प्रक्रिया को इस तरह से संरचित किया जाना चाहिए कि मरीज को लगे कि उसकी देखभाल की जा रही है। छात्रा अनुष्का ने कहा कि उपचार की कौन सी पद्धति दी जा रही है, ठीक होने में कितना समय लगेगा, रोगी को कैसा महसूस होने की संभावना है या दी जा रही दवाओं के बारे में जानकारी और उनके साइड इफ़ेक्ट, यदि कोई हों, आदि के बारे में रोगियों को समझाया जाना चाहिए। इस सेवा कार्य में अनुष्का, नेहा, आराध्या, मानसी, शिवांगी, नंदिनी दुबे,स्मृति, नंदिनी जैन ने अभूतपूर्व योगदान दिया। सेवा का कार्य प्रातः 11: 30 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 1:40 बजे तक चला। अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी गणों के साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया।
सेवा कार्य के समय सभी छात्राओं ने कैप, मास्क एवं ग्लव्स पहना और कार्य के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने हैंड वॉश करने के बाद स्वयं को सेनीटाइज किया उसके बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.