आज दिनांक 19.10.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति पेज–5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ‘जागरूकता रैली’का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इन हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग किसी भी आपात स्थिति में किया जा सकता है। कभी भी कोई पीछा करे, अभद्र टिप्पणी करे या किसी भी प्रकार का व्यवहार जो आपको असहज करता है और लैंगिक अपराध की श्रेणी में आता है तब इन हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर घर घर जाकर महिलाओं को इस विषय में जागरूक किया तथा पंपलेट बांटकर महिलाओं को हेल्प लाइन नंबर के बारे जानकारी दी तथा इस प्रकार के लैंगिक अपराधों से निपटने हेतु जागरूक किया। प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने घर के अंदर तथा बाहर होने वाले दुर्व्यवहारों का जिक्र किया तथा इनसे निपटने के उपाय भी बताएं। कार्यक्रम का संयोजन मिशन शक्ति से प्रभारी श्रीमती डॉक्टर नेहा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में आयुषी, अनुष्का, नंदनी दुबे, साक्षी, नंदनी जैन, स्मृति दुबे, जाहिरा, कोमल, कंचन आदि रही। इस अवसर पर, श्रीमती अंबरीन फातिमा प्रवक्ता गृह विज्ञान, श्री प्रेम प्रकाश यादव प्रवक्ता पुस्तकालय, श्री अजीत, श्रीमती किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.