आज दिनांक 22.10.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति फेज–5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ‘करियर एवं कौशल विकास कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। कौशल विकास पर चर्चा करते हुए गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती अमरीन फातिमा ने कहा की नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनो, उन्होंने सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रमों की चर्चा की तथा प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता डॉक्टर नेहा मिश्रा ने विभिन्न करियर ऑप्शंस की चर्चा करते हुए शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की युक्तियों पर चर्चा की। मिशन शक्ति प्रभारी श्रीशैलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान उन्होंने अपनी वक्तव्य में सिविल सर्विसेज तथा पत्रकारिता अनुवाद सोशल मीडिया आदि क्षेत्रों में करियर विकल्पों की चर्चा करते हुए विस्तार से उदाहरण सहित जानकारी प्रदान की। प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने इस कार्यशाला की सराहना की और इससे संबंधित और कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं आदि रही। इस अवसर पर श्री अजीत, श्रीमती किरण सहित समस्त सुमेधा, कंचन, मानसी, समीक्षा आफरीन आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.