मिशन शक्ति फेज़- 5 ,पी.पी.एन.(एन.एस.एस. इकाई)(21/11/2024)
आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को पी.पी.एन. महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज़- 5 के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर को छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा समाज में हो रहे विभिन्न तरह के अपराधों के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु अलग-अलग नंबरों का उपयोग करके अपनी शिकायत को प्रशासन तक कैसे पहुंचा सकते हैं बताया। इस आयोजन पर महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ० अनीता राय ने छात्राओं को बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इन नंबर जैसे- 1098, 1090, 112, 108 आदि का उपयोग करके कैसे अपने को सुरक्षित घर तक पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थी कल 40 विद्यार्थी उपस्थित रहे।