मिशन शक्ति फेज़-5 , पी.पी.एन.(एन.एस.एस. इकाई)(13/11/2024)
दिनांक 13 नवंबर 2024 को पी.पी.एन. पी.जी. कॉलेज की में मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत कराए जाने वाले वाले कार्यक्रमों में नवरात्रि के नौ दिनों पर आधारित मां दुर्गा के लिए नवरात्रि विशेष व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर कुमकुम हबीबा एवं संस्कृति जायसवाल, द्वितीय स्थान पर आँचल यादव एवं दृश्या कटियार तथा तृतीय स्थान पर ऋद्धि केसरवानी एवं सिमरन गुप्ता रही। साथ ही आर्ची अग्रवाल, सत्यम कुमार तथा कोमल यादव के व्यंजन सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। महाविद्यालय के *प्राचार्य* प्रो० अनूप कुमार सिंह जी ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज के समय में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ पाक कला में भी पारंगत होना आवश्यक हो गया है। इस आयोजन में निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, डॉ० मोनल सिंह, डॉ० सुधा अग्रवाल तथा डॉ० यशवीर गौतम रहे। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ० अनीता राय एवं डॉ० साक्षी राय के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण, विद्यार्थी एवं रा०से०यो० के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।