मिशन शक्ति, पी पी एन ( एन.एस.एस इकाई) (16/10/25)
महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर प्रतियोगिताएँ स्थान: पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय, कानपुर पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय में आज (16 अक्टूबर 2025) मिशन शक्ति चरण–5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “Women Empowerment and Safety Begins from Home” विषय पर वक्तव्य (speech) प्रतियोगिता तथा Women Safety विषय पर नारा लेखन (slogan writing) प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री कुँवर महेन्द्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की वास्तविक शुरुआत घर से होती है, और युवाओं को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं समानता के लिए सजग भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी श्री कुँवर महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन तभी संभव है जब युवा वर्ग महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बने। वक्तव्य प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें दृश्या कटियार ने प्रथम स्थान, संस्कृति जायसवाल ने द्वितीय स्थान तथा आंशी कनौजिया और अनुराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में आंचल यादव ने प्रथम, मुकुल तिवारी ने द्वितीय तथा शुभा भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. साक्षी राय, डॉ. अनीता राय, डॉ. सृष्टि कटियार और डॉ. सुशील कुमार शुक्ला सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनीता राय ने महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रेरक व्याख्यान (motivational lecture) प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सशक्त समाज वही है जहाँ महिलाएँ आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानित हों। यह आयोजन छात्र-छात्राओं में लैंगिक समानता (gender equality), सुरक्षा जागरूकता (safety awareness) और उत्तरदायी नागरिकता (responsible citizenship) की भावना को सशक्त बनाने का एक प्रभावशाली एवं सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ।