मिशन शक्ति अभियान 4.0 नारी हो तुम ,हो बलवान कभी न होना ,तुम परेशान
आज दिनांक 18:10:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या एवं नोडल अधिकारी (मिशन शक्ति) प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं मिशन शक्ति प्रभारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सोनूपुरी द्वारा लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि महिला शिक्षा, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,112, दहेज निरोधक अधिनियम(1961), हिंदू विवाह (1955), पर्दा प्रथा , बाल विवाह निरोधक अधिनियम (1929) आदि विभिन्न पहलुओं से छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। तत्पश्चात श्रीमती अम्बरीन फातिमा ,प्रवक्ता गृह विज्ञान, द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन एवं पोषण के प्रति जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार से अपने जीवन में परिवर्तन करके जीवन को कैसे सुयोग्य बनाया जा सकता है - के विषय में विस्तार से बताया जैसे की तनाव को कम करने के लिए सुबह का नाश्ता एवं शारीरिक श्रम जरूर करें, जिंदगी की समस्याओं को अनुभव समझते हुए सकारात्मक सोच को बनाए रखें, अच्छे व सच्चे सामाजिक संबंधों को संजो के रखें । साथ ही प्राचार्या जी ने
छात्राओं को बताया कि सुबह सूर्योदय होने से पहले उठे, खाली पेट गुनगुना पानी पिए, भरपूर मात्रा में पानी पिए, सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखें ,महाविद्यालय में भी अपना लंच बॉक्स व पानी की बोतल साथ लाएं इत्यादि नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।
उपरोक्त सत्र में महाविद्यालय परिवार से श्री पी. पी. यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय,श्री सुनील कुमार ,प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र , श्री शैलेंद्र कुमार ,प्रवक्ता हिंदी एवं श्री अजीत द्वारा उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के फेज 4.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर महाविद्यालय द्वारा किया जाता रहेगा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.