मिशन शक्ति अभियान 4.0
आज दिनांक 17:10:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत चुप्पी तोड़ो- खुलकर बोलो परामर्श सत्र का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या एवं नोडल अधिकारी (मिशन शक्ति) प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं मिशन शक्ति प्रभारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में सभी छात्राओं को मिशन शक्ति 4.0 अभियान के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में समझाया गया । सभी छात्राओं ने अपने-अपने प्रश्नों के माध्यम से अपनी समस्याओं को प्राचार्य जी के सामने रखा एवं प्राचार्य जी व सभी प्रवक्ताओं द्वारा उनका समाधान करते हुए छात्राओं को सबल एवं अपनी बात को व्यक्त करने से कभी भी न घबराने के लिए प्रेरित किया गया । छात्रा मानसी कुशवाहा, कुलसूम हिरा ,साजिया बानो, अनुष्का राठौर ,नेहा सैनी एवं अर्शी द्वारा साइबर क्राइम, बेटा -बेटी भेदभाव व परिवार की उम्मीदें ज्यादा हो तब क्या करें जैसे विभिन्न प्रश्नों को सभी के सामने व्यक्त किया गया जिसका समाधान रूपी उत्तर प्रवक्ता श्रीमती अम्बरीन फातिमा, श्री शैलेंद्र कुमार द्वारा दिया गया । प्राचार्य जी ने सभी छात्राओं को अपने कार्य करते रहो,अपने पथ पर अडिग रहो व अपने आप को कभी किसी से कम न समझने के लिए प्रेरित किया गया। उपरोक्त सत्र में महाविद्यालय परिवार से श्री पी. पी. यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय,श्री सुनील कुमार ,प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र , श्रीमती नुपुर उपाध्याय एवं श्री किरण द्वारा प्रतिभागिता की गई। मिशन शक्ति अभियान के फेज 4.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर महाविद्यालय द्वारा किया जाता रहेगा।