मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अन्तर्गत एकता दिवस का आयोजन
इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय के संरक्षण व मिशन शक्ति संयोजिका सविता राजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के संयुक्त नेतृत्व में सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यापर्ण से प्रारंभ किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि पटेल जी को हम लौह पुरुष के नाम से पुकारते हैं। इन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया इसलिए इनकी जयंती को एकता दिवस के रुप में भी मनाते हैं। मिशन शक्ति की संयोजिका सविता राजन ने कहा कि इन्होंने वसुधैव कटुंबकम का मंत्र दिया जिसका अर्थ है सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है। इन्होंने खेड़ा आन्दोलन चलाया। धर्मेन्द्र द्विवेदी जी ने कहा कि भारत में बहु सांस्कृतिक राष्ट्र है इतनी सांस्कृतिक भिन्नतायें केवल भारत में ही हैं अन्य कही नही। इस अवसर पर बालकों की शपथ, अभिभावकों की शपथ व एकता की शपथ प्राचार्य द्वारा समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को करायी गई।
तत्पश्चात भारत में एकता बनी रहे इसके लिऐ एकता दौड़ करायी गई, जिसमें पुरुष वर्ग में प्राध्यापक प्रो0 सदानन्द राय, डाॅ0 दिग्विजय नरायन, श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, डाॅ0 अभय राजपूत, डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता के साथ छात्रों में सूरज, राजकुमार, आयुष, अखिल, शिवम, शिवप्रकाश आदि छात्र दौड़े एवं महिला वर्ग में श्रीमती सविता, डाॅ0 किरन, सविता राजन, सुश्री शैलजा त्रिपाठी, डाॅ0 सुमन देवी के साथ छात्राएं अर्पणा, अपूर्वा, पारुल, नेहा, वर्षा, नैन्शी, सिमरन, महक आदि छात्राएं दौड़ी। कार्यक्रम का संचलान समारोहक डाॅ0 दिग्विजय नरायन ने किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.