मिशन शक्ति अभियान 4.0
इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में प्राचार्य प्रो0 सदानन्द राय के संरक्षण व मिशन शक्ति संयोजिका सविता राजन की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं की नामांकन वृद्धि हेतु जागरुकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ की गई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर प्राचार्य से रवाना किया। यह रैली कोतवाली, बाँगरमऊ से होते हुये नानामऊ तिराहे से वापस महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। छात्र-छात्राएं सामिया नाज, अक्सा नाज, निशा, शिवम, शिवप्रकाश, नैनशी, काजल आदि ने शिक्षा के महत्व को लोगों को समझाया और मलिन बस्तियों के निवासियों को बच्चियों को स्कूल भेजने के लिये कहा। रैली में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकारी, बेटी पढ़ेगी, तभी आगे बढे़गी, बेटी है कुदरत का अनमोल उपहार, जीने और पढ़ने का भी दो अधिकार आदि नारे लगाकर आम जनता को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बच्चियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं इस विषय पर भी चर्चा की।