“माहवारी संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जागरुकता”: एक दिवसीय शिविर, 28/11/2024
आज दिनांक 28/11/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “महिला शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण” थीम पर केंद्रित प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय “माहवारी संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जागरुकता” रहा। शिविर का आयोजन प्रेरणा विद्यालय, छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूपनगर में किया गया।
शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रेरणा विद्यालय, छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूपनगर में शिविर की तैयारी के साथ किया। छात्राओं ने व्याख्यान कार्यक्रम का प्रबंध किया तथा छोटी कक्षाओं में छात्र- छात्राओं के साथ संवाद किया तथा सभी को पर्सनल हाइजीन के कुछ गुर सिखाए। इसके पश्चात 11 से 16 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं हेतु मेंस्ट्रुअल हेल्थ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शर्मा नर्सिंग होम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. शर्मा द्वारा माहवारी के समय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की देखभाल तथा इससे जुड़े अनेक मिथकों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का समुचित ध्यान न रखने से संक्रमण जैसी कई समस्याएं माहवारी के दिनों में हो जाती हैं जो आगे चलकर बड़ी समस्याओं का रूप धारण कर सकती हैं। शर्मा हॉस्पिटल के सौजन्य से छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी छात्राओं को माहवारी सम्बंधित टैबू पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के द्वितीय चरण में स्वल्पाहार के पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा बस्ती में महिला स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई तथा बस्ती की महिलाओं से संवाद करके उन्हें उचित खानपान एवं माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेविका साक्षी वर्मा द्वारा मेंस्ट्रुअल हेल्थ विषय पर चार्ट बनाकर बस्ती की महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी स्त्री-जनित समस्या को संकोच के कारण किसी से न कह पाने के कारण कई बार वे आगे चलकर विकराल रूप धारण कर लेती हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह-प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी एवं प्रगति, रौशनी, साक्षी, वैष्णवी, भूमि, ईशा, प्रिया, दिव्यांशी सहित इकाई की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। शिविर के आयोजन में प्रेरणा विद्यालय, छोटी गुटैया बस्ती की शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.