मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद (एक दिवसीय शिविर 21 मार्च)
*सामान्य एवं विशेष शिविर की हुई समीक्षा*
आज दिनांक 21/03/2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी के संरक्षण में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुन्दर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव निनौआ में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं एनएसएस लक्ष्य गीत से किया गया। स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया। यह एक दिवसीय शिविर गांव निनौआ में पूर्व में लगाए गए तीन एक दिवसीय शिविर एवं एक सात दिवसीय विशेष शिविर तथा अन्य सामान्य कार्यक्रमों यथा शासन द्वारा देय विभिन्न अभियानों, जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, जागरूकता अभियान,रैलियों, कलश यात्रा, हर घर तिरंगा आदि के उपरांत गांव परिक्षेत्र में हुए विकासात्मक बदलाव एवं समीक्षा/मूल्यांकन आदि से संबंधित रहा। स्वयंसेवकों ने निनौआ गांव में घर घर जाकर सर्वे किया तथा सर्वेक्षण रिपोर्ट भी तैयार की। उन्होंने सामूहिक रूप से विभिन्न प्रतियोगिताओं, अभियानों, रैलियों सामान्य एवं विशेष शिविर आदि से संबंधित अनुभव भी साझा किए। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० सतेन्द्र कुमार ने शिविर के कुशलतम प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। डॉ० महेश कुमार ने स्वयंसेवकों से कहा कि जो भी सामान्य एवं विशेष शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान सीखा है, उसे जीवन में अवश्य उतारें। डा० अमित कुमार ने भी सामान्य एवं विशेष शिविर के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा सुन्दर लाल ने सभी प्राध्यापकों, ग्रामवासियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में प्राध्यापक, ग्रामवासी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.