मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद (सात दिवसीय विशेष शिविर)
आज दिनांक 18 मार्च 2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा० सुंदर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एन.एस.एस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। षष्ठम दिवस का शिविर, डॉ० प्राचार्य शालिनी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को इन शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती हैं जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तीकरण है। डी. एन. पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा० प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण अभियान के उद्देश्यों को लेकर बताया कि इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं के विकास के लिए सकारात्मक आर्थिक एवं सामाजिक नीतियों के माध्यम से ऐसा अनुकूल माहौल तैयार करना है जिससे महिलाएं अपनी क्षमता को साकार कर सकें तथा स्वास्थ्य देखभाल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार, समान पारिश्रमिक एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठा सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डा० सुन्दर लाल ने बताया कि नारी का सशक्तिकरण एक सर्वांगीण व बहुआयामी दृष्टिकोण है। यह राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा में महिलाओं की पर्याप्त व सक्रिय भागीदारी में विश्वास रखता है । एक राष्ट्र का सर्वांगीण व समरसता पूर्ण विकास तभी संभव है जब महिलाओं को समाज में उनका यथोचित स्थान व पद दिया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.