मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद।
आज दिनांक 16 मार्च 2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा० सुंदर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एन.एस.एस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने सेंट्रल जेल चौराहा से याकूतगंज रोड़ पर राहगीरों को रोककर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। चतुर्थ दिन का शिविर, प्राचार्य डॉ० शालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों से यातायात नियमों को अपनाने की अपील की। एल.वाई. महाविद्यालय कायमगंज के श्री दिनेश चंद्र जी ने छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान की महत्ता बहुत ही सरल और सहज तरीके से स्पष्ट की। उन्होंने यातायात के नियमों जैसे ओवरस्पीडिंग, नो ड्रिंक नो ड्राइव और सही दिशा में चलें आदि के बारे में अपने निजी अनुभवों से जोड़कर बताया। महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डा सतेन्द्र कुमार जी ने सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विश्व में असमय मृत्यु होने वाली घटनाओं में से 23% सड़क दुर्घटनाओं से ही होती है। डा० सुन्दर लाल ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर बोलते हुए कहा कि मनुष्य को अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों, जैसे कार्यालय, स्कूल, कॉलेज या अस्पताल जाने के लिए परिवहन के साधनों की आवश्यकता होती है। इसलिए सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आये दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण कोई-ना-कोई व्यक्ति मृत्यु या गंभीर चोटों का शिकार हो जाता है। गांव निनौआ के प्रधान श्री विजय कटियार जी ने सभी स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद देते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।