मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद
आज दिनांक 15 मार्च 2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा० सुंदर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एन.एस.एस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। तथा स्वच्छता ही जीवन है, का सन्देश भी जन जन तक पहुंचाया। तृतीय दिन का शिविर, प्राचार्य डॉ० शालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों से स्वच्छता को अपनाने तथा गन्दगी न फैलाने की अपील की। भारतीय महाविद्यालय के डॉ० धनंजय कुशवाहा जी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हरेक व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। अतः रोगमुक्त भारत के लिए आवश्यक है कि स्वच्छता को अपनाए। गांव निनौआ के प्रधान श्री विजय कटियार जी ने सभी छात्र/छात्राओं के साथ स्वच्छता बनाए रखने के गुण साझा किए। साथ ही मान्यवर कांशीराम जी की जयंती के अवसर पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मंत्र को इन अर्थों में सिद्ध किया कि समाज के हर तबके के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके। डॉ अमित कुमार जी ने शिक्षा के महत्त्व को मान्यवर कांशीराम जी के संघर्षों से जोड़कर प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कांशीराम जी के संघर्षों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की अपील की। डा० सुंदर लाल ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने सर्व समाज को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।