मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद
आज दिनांक 14 मार्च 2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा० सुंदर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एन.एस.एस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा मतदान जागरूकता अभियान चलाया। गांव निनौआ में घर घर जाकर सभी ग्राम वासियों को मतदान का महत्व एवं ग्रामवासियों की जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा एवं समाज व राष्ट्रहित में उनकी भूमिका के विषय में विचार विमर्श भी किए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मतदान धर्म, जाति, धन, वर्ग एवं किसी भी प्रकार के लालच से ऊपर उठकर किया जाना चाहिए। स्वयंसेवकों ने ग्राम प्रधान श्री विनय कटियार जी की मदद से घर घर जाकर मतदान का महत्व बताया। उन्होंने गांव की महिलाओं से रूढ़ियों और संकोच को छोड़कर राजनीति में सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व करने का आग्रह भी किया। शिविर प्राचार्य डॉ शालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को वोट का महत्व समझाया। डा शिल्पी सिंह ने कहा कि मतदान को महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए जिस पर हमारे समाज एवं राष्ट्र का विकास निर्भर करता है। डा० सुंदर लाल ने भी सभी स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों को लोकतंत्र का महत्व समझाते हुए कहा कि मतदान करने वाले लोग ही असल में देश के भाग्य विधाता होते हैं। तथा देश की आन बान शान मतदान पर निर्भर है, इसलिए हम सब को सारे काम छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.