मानव श्रृंखला गठन
आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को डी.ए-वी. कॉलेज कानपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला में एनएसएस इकाई ने अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रा सौरभ के मार्गदर्शन में 'गीता जयंती' सप्ताह के उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक हाथों में गीता के तख्तियां लिए हुए थे और 'गीता' जैसी महान विरासत को संरक्षित करने के लिए सभी स्वयंसेवकों ने गीता के नारे भी लगाए और गीता के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। इस मानव श्रृंखला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, वैष्णवी,श्वेता, प्रज्ञा,आदित्य,श्याम,मोसेस, अभिजीत,पल्लवी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।