मानवाधिकारों के सजग प्रहरी बनकर जनहित में योगदान दें : इं. पंकज सिंह
आज दिनांक 28/02/2024 को गुगरापुर क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ हरिओम प्रजापति के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी (कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा के निर्देशन में त्रतीय सत्र में संवैधानिक अधिकारों को लेकर की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभियंता पंकज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया। अतिथियों का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य इंजी पंकज सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजजना (एनएसएस) के स्वयं सेवकों को जागरूक करते हुए कहा कि बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, लेकिन एक अच्छा आदमी बनना सबसे बङी बात है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा संविधान है। हम सबको उसी का पालन करना चाहिए भारत का संविधान सर्वोच्च है, हम सबको जीवन जीने का अधिकार मिला है। हम सब मानव अपने अधिकारों को जाने। कहा कि हमें किसी भी जाति धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। मानव के बीच भेद करना अपराध है। हम सभी राष्ट्र के एक अच्छा नागरिक बनें। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मेहनत का सम्मान होना होना चाहिए। सबका काम सम्माननीय है। महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार ने भी शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रकाश डाला औरसभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। सत्र में एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा गांवों में संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान रजत यादव, डाॅ. अर्जेश मिश्रा, मोहित शुक्ला, अंजेश दीक्षित, योगिता वर्मा, प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार, प्रोफेसर मोहिनी शर्मा आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
साईबर अपराधी समाज में जहर घोल रहे कार्यक्रम में मुख्यअतिथि साईबर विशेषज्ञ अभियंता पंकज कुमार सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवियों को ऑनलाईन अपराध को लेकर जागरुक किया और कहा गलत सूचनाओं का संप्रेषण अपराध है इनको रोक कर समाजहित में योगदान दें। साईबर धोखाधङी पर पुलिस को तत्काल सूचित करना चाहिए इससे हानि हुई राशि वापस मिल सकती है।
जागरुकता के लिए रवाना हुए एनएस्एस स्वयंसेवी
संविधान जागरुकता चर्चा के बाद एन्एसएस स्वयंसेवियों की रैली अविका डिग्रीकाॅलेज परिषर से गांव के लिए रवाना हुए और कैंप स्थल प्राथमिक विद्यालय गुगरापुर से आस-पास गांव में लोगों को संविधान के प्रति जागरुक किया। आभिव्यक्ति की आजादी सहित भेदभाव से मुक्त समाज की स्थापना के लिए जागरुकता फैलाई।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.