आज दिनांक 8.11.2023 को इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ उन्नाव में प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद राय के संरक्षण व मिशन शक्ति की संयोजिका सविता राजन के कुशल नेतृत्व में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया स्थानीय थाना बांगरमऊ उन्नाव से जिला उपाधीक्षक श्री विजय आनंद, थाना प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह, महिला आरक्षी पूजा, एकता व उनकी टीम महाविद्यालय प्रांगण में पधारे, सर्वप्रथम प्राचार्य ने पूरी टीम का स्वागत किया साथ में छात्रों से कहा कि वे अपने आप को कमजोर ना समझे। मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाया जा रहा है, आरक्षी पूजा ने कहा "आप नारी है अबला नहीं" हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 102, 112, 1076, साइबर क्राइम की विस्तार से जानकारी दी, 155260 नंबर पर भी महिलाएं अपनी बात कह सकती हैं उसको गोपनीय रखा जाएगा,तत्पश्चात जिला उपाधीक्षक श्री विजय आनंद ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मातृशक्ति की वंदना की जाती है यह शक्ति समस्त स्त्रियों के अंदर हैं केवल इस शक्ति का आपको एहसास करना है, पाॅस्को एक्ट,एंटी रोमियो स्क्वायड तथा हेल्प डेस्क की जानकारी दी और कहा मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना शासन का उद्देश्य है जिसमें हम सभी आपका सहयोग चाहते हैं । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिग्विजय नारायन ने किया इस अवसर पर डॉ0 सविता, डॉ0 किरन, सुश्री शैलजा त्रिपाठी, डॉ अभय राजपूत, डॉ0 सुमन देवी, डॉ0 बृजकिशोर गुप्ता एवं कर्मचारियों में श्री संदीप अवस्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका सविता राजन ने किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.