महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
सूखी एवं बंजर धरती आज पुकार कर रही हैं। कि हम वृक्ष लगाकर पृथ्वी का श्रृंगार करें। यदि पेड़ पौधे का सरंक्षण नही किया गया। तो वो दिन दूर नही जैसे पानी के बोतल लेकर आज चलना पड़ता है। ठीक वैसे ही आक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ सकता है। यह बात महाविद्यालय के उपनिदेशक डॉ रजनीकांत ने कही।
आज दिनांक 05/06/2024 अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर कन्नौज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण करके उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी ने कहा कि शहरों की वायु बहुत प्रदूषित हो गई है। और मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ रहा है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनको संरक्षित एवं सुरक्षित करना चाहिए। इस मौके पर मोरपाल सिंह, दिलावर सिंह, सचिन यादव, मोहिनी शर्मा, रितिक पाठक, अवनीश पाल, अनुज सहित छात्र- छात्रा मौजूद रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.