*मतदाता साक्षरता प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राएँ सम्मानित
*मतदाता साक्षरता प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राएँ सम्मानित*
जिलाधिकारी ने लोकतांत्रिक मूल्यों एवं समय पालन - अनुशासन पर दिया जोर
कानपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के एलटी-1 सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री जितेंद्र सिंह ने दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर द्वारा आयोजित मतदाता साक्षरता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि युवा मतदाताओं की जागरूकता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी आने वाले समय में जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी।
प्रतियोगिताओं में गायन, चित्रकला, पेंटिंग, निबंध, स्किट एवं भाषण शामिल रहीं। गायन में उमरा, चित्रकला में शगुन श्रीवास्तव, पेंटिंग में रिद्धि चौधरी, निबंध व भाषण में अलशिफा यासीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में हर्षिता चौबे, शगुन तिवारी, नाजिया, प्रिया राज श्रीवास्तव, ईशा सक्सेना, सिमरन फिरदौस व बुशरा इरम विजेता रहीं।महाविद्यालय प्राचार्या प्रो वंदना निगम तथा मतदाता साक्षरता क्लब संयोजिका डॉ. संगीता सिरोही ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.