मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम, 10 मई 2024
युवा मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से कानपुर विश्व-विद्यालय परिसर के सीनेट हाल में एक ‘मतदाता जागरूकता-व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। एक विषयागत प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपस्थित लोगों को सांस्कृतिक माध्यम से भी मतदान हेतु प्रेरित किया गया। । साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जिससे कानपुर नगर में 13 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत देश में सर्वोच्च हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार यादव, कुलसचिव, सी०एस०जे०एम० विश्व विद्यालय, ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की संघीय सरकार प्रत्येक पांच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। मतदान हमारा अधिकार है। हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। 13 मई को कानपुर नगर में होने वाले मतदान में सभी को प्रेरित होकर मतदान स्थल पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। विश्व विद्यालय के चीफ प्रोक्टर डा प्रवीन कटियार ने कहा कि मताधिकार से बढ़ कर कोई अन्य अधिकार नहीं है। साथ ही लोगों को बताया कि स्थानीय मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में अपना नाम देखना बहुत ही सरल है। इसके लिए www.eci.gov.in पर लॉग ऑन करें एवं मतदाता सूची में अपना नाम खोजें लिंक पर क्लिक करें। अपने राज्य के नाम का चयन कर आगे की प्रक्रिया का पालन करें। लोग एसएमएस से जानकारी के लिए EPICVoter ID No को टाइप करें और इसे 9211728082 नंबर पर भेज दें। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने सभी को शपथ दिलवाई गई कि वे स्वयं मतदान करेंगे साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान और मतदाता विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी थे राजदीप सिंह, श्रेया सिंह, वंदना, दीप्तिमाला, विदुषी गुप्ता, आदित्य कुशवाहा, ओजस्वी सिंह, शालिनी, मानस शुक्ल व किरण साहू। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे -डॉ नीरज कुमार सिंह, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर, डॉ पुष्पा मनोरिया, प्रोग्राम ऑफिसर, एनएसएस यूनिट-4, डॉ मानस उपाध्याय, डॉ विवेक सिंह सचान, सचिव, सीएसजेएमयू कैंपस एल्यूमनाइ एसोसिएशन व अन्य गणमान्य लोग।