मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – दिनांक -12-04-2024स्थान – अटल घाट , गंगा बैराज, कानपुर
कार्यक्रम ( 03) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-प्प् आज दिनांक 12.04.2024 को डी.बी.एस. महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डॉ0 गौरव सिंह के नेतृत्व में गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर प्रतिभाग किया गया । सर्वप्रथम प्रातः एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने अटल घाट पर पहुंचकर घाट की साफ-सफाई की। इसके पश्चात् कानपुर नगर के जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी स्वयंसेवकों को 13 मई 2024 को होने वाले चुनाव में मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई गई व उनसे वादा लिया गया कि वह अपने पास पड़ोस में स्थित घरों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ लाए पोस्टर्स बैनर्स लेकर अटल घाट के पास स्थित आबादी में रैली हेतु निकल गए । रैली के पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने जलपान ग्रहण किया और उसके पश्चात् कॉलेज के लिए रवाना हो गए । कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 संतोष यादव व समाजशास्त्र विभाग से डॉ0 प्रतिभा सिंह जी ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया ।